वो सर्द अस्थिर कदमों की आहट
आकर रुकी मेरी चौखट पर
आयें हैं फिर ये कदम मेरी चौखट पर
इन सूखी आँखों में नमी बरसाने
धूल से सने शीशों से बहार झाँका
तो धुँधली सी तस्वीर सामने आई
बंद मुट्ठी से शीशे में थोड़ी जगह बनाई
खड़ा था वही चेहरा बुझी सी मुस्कान लिए
चेहरे में कुछ मायूसी और कुछ थकान लिए
जो कभी ऊंची उड़ान भरते थे
उन पंखों में जंग लिए खड़ा वो चेहरा
पंखों ने शायद अब उड़ना छोड़ दिया है
अब तो यादों ने भी साथ छोड़ दिया
नशे में चूर उन खोई सी आँखों का
बर्फीली रूह की साँसों से
अब सब अकड़ने सा लगा है
मेरे एहसास भी अब जम से गए हैं
आसूं भी कबके थम से गए हैं
नहीं इंतज़ार मुझे अब उस दस्तक का
नहीं इंतज़ार उन अस्थिर बोझिल क़दमों का
जो अब बस कुछ जिंदा यादों तक सिमट गए हैं
अब मेरे चौखट में भी जगह नहीं रह गयी
देख रही हूँ जाते हुए उन डगमगाते क़दमों को
कुछ उबल सा रहा है सीने में
कुछ गर्माहट सी महसूस हुई गालों पे
शायद आखिरी बार नम हुई हैं ये आँखें
शायद आखिरी बार आई है अहसासों की आँधी
शायद आखिरी बार सोचा उस असोच को
शायद आखिरी बार…
आकर रुकी मेरी चौखट पर
आयें हैं फिर ये कदम मेरी चौखट पर
इन सूखी आँखों में नमी बरसाने
धूल से सने शीशों से बहार झाँका
तो धुँधली सी तस्वीर सामने आई
बंद मुट्ठी से शीशे में थोड़ी जगह बनाई
खड़ा था वही चेहरा बुझी सी मुस्कान लिए
चेहरे में कुछ मायूसी और कुछ थकान लिए
जो कभी ऊंची उड़ान भरते थे
उन पंखों में जंग लिए खड़ा वो चेहरा
पंखों ने शायद अब उड़ना छोड़ दिया है
अब तो यादों ने भी साथ छोड़ दिया
नशे में चूर उन खोई सी आँखों का
बर्फीली रूह की साँसों से
अब सब अकड़ने सा लगा है
मेरे एहसास भी अब जम से गए हैं
आसूं भी कबके थम से गए हैं
नहीं इंतज़ार मुझे अब उस दस्तक का
नहीं इंतज़ार उन अस्थिर बोझिल क़दमों का
जो अब बस कुछ जिंदा यादों तक सिमट गए हैं
अब मेरे चौखट में भी जगह नहीं रह गयी
देख रही हूँ जाते हुए उन डगमगाते क़दमों को
कुछ उबल सा रहा है सीने में
कुछ गर्माहट सी महसूस हुई गालों पे
शायद आखिरी बार नम हुई हैं ये आँखें
शायद आखिरी बार आई है अहसासों की आँधी
शायद आखिरी बार सोचा उस असोच को
शायद आखिरी बार…
Nice
ReplyDeleteStrange "water hack" burns 2 lbs overnight
ReplyDeleteMore than 160 000 women and men are losing weight with a simple and secret "liquid hack" to drop 1-2lbs every night while they sleep.
It's proven and it works every time.
This is how you can do it yourself:
1) Take a clear glass and fill it half full
2) Now learn this weight losing HACK
and become 1-2lbs lighter in the morning!
Mere ehsaas bhi ab jam se gaye hain .. what a line .. amazing Isha
ReplyDelete👌👌
ReplyDelete